गोपालगंज, सितम्बर 23 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि गोरखपुर-डोमिनगढ़ रेल लाइन के चौथे किलोमीटर व गोरखपुर-नकहा जंगल रेल लाइन के पांचवें किलोमीटर पर रख रखाव कार्य होने से थावे-सीवान रूट से चलने वाली 6 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को 22 से 26 और 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। इन दोनों रेल लाइनों में 22 से 26 सितंबर तक कार्य होगा। इसके चलते थावे रूट से चलने वाली ट्रेन संख्या 15079-80 पाटलीपुत्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 29 सितंबर तक, 75105-06 थावे-नकहा जंगल एक्सप्रेस 22 से 30 सितंबर तक, 55037-38 सीवान-थावे पैसेंजर 21 से 29 सितंबर तक, तथा 55035-36 सीवान-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन 21 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगा। इसी तरह सीवान रूट से चलने वाली ट्रेन संख्या 22583-84 छपरा-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस 23 सितंबर को, 18029-30 रांची-गोरखपुर एक्सप्र...