औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- दाउदनगर बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग को लेकर बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना संघर्ष समिति द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। समिति की ओर से इस संबंध में दिल्ली के संसद मार्ग थाना में धरना की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है। समिति के केंद्रीय संयोजक अजय कुमार ने कहा कि यह परियोजना लगभग 31 वर्ष पुरानी है और पर्याप्त राशि स्वीकृत होने के बावजूद भूमि अधिग्रहण में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पहले दो-दो रेल मंत्रियों द्वारा इस परियोजना का शिलान्यास किया गया था। बजट 2025-26 में परियोजना के लिए 3606 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत होने के बाद भी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। अजय कुमार ने बताया कि परियोजन...