आगरा, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों के लिए राहतभरी खबर है। रेल मंत्रालय ने कासगंज फर्रुखाबाद अनवरगंज कानपुर रेलखंड पर 242.84 किमी के दोहरीकरण अर्थात डबल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सर्वे उत्तर पूर्वी रेलवे, गोरखपुर द्वारा किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 5.82 करोड़ रुपये की लागत आएगी। फिलहाल यह पूरी लाइन एकल ट्रैक अर्थात सिंगल लाइन पर संचालित होती है, जिसके कारण ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए कई बार स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। इससे न केवल ट्रेनों की गति धीमी होती है, बल्कि देरी, परिचालन जटिलता और मालगाड़ियों की सीमित क्षमता जैसी समस्याएं बनी रहती हैं। विशेष रूप से कासगंज फर्रुखाबाद कानपुर जैसे व्यस्त रेलखंडों में यह समस्या और बढ़ जाती है। दोहरीकरण के बाद इस मार्ग पर दो ट्रैक तैया...