लखीमपुरखीरी, जुलाई 9 -- अतरिया रेलवे क्रासिंग के पास रेल ट्रैक से हो रहे रिसाव को रोकने के बाद अब लाइन के किनारे पत्थर व जाल डालकर उसे मजबूत किया जा रहा है। कारसेवक अब रेल लाइन को इतना मजबूत बनाने के प्रयास में है कि आने वाले समय में बाढ़ से उसे नुकसान न हो सके। करीब दस दिन से यह काम चल रहा है जो अब अंजाम तक पहुंच सका है। करीब दस दिन पहले अतरिया क्रासिंग के पास रेल ट्रैक से रिसाव शुरू हो गया था। जिसे रोकने के लिए रेल महकमा व कार सेवक जुट गए थे। काफी प्रयास के बाद रेल ट्रैक से रिसाव को कल रोक दिया गया था। उसके बाद से रेल ट्रैक के किनारे पटरी बनाकर उसे मजबूत किया जा रहा है जिससे कि बाढ़ से रेल ट्रैक दोबारा क्षतिग्रस्त न हो। काफी प्रयास के बाद रिसाव रोकने में मिली सफलता को लेकर कारसेवक उत्साहित है और रेल लाइन के किनारे बड़े बड़े पत्थरों को ज...