झांसी, जून 23 -- झांसी,संवाददाता रेल लाइन पर पिछले 19वर्षीय अज्ञात शव की शिनाख्त न होने पर सीपरी बाजार पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया था। इधर पिछले दो दिन से लापता बच्चे की तलाश में परेशान परिजनों को जब सीपरी बाजार थाने से अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली तो वह मेडिकल कालेज मोर्चरी पहुंचे। जहां युवक की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर स्थित शारदा का बगीचा कालौनी में रहने वाला जतिन कुशवाहा पुत्र बाबूलाल ने बी-फार्मा करना चाहता था, उसने पिछले दिनों की 12वीं की कक्षा पास की थी और मेडिकल स्टोर पर काम करता था। परिजनों की माने तो 19 जून को जतिन सुबह बिना किसी को जानकारी दिए घर से निकल गया और फिर देर रात तक लौटकर नहीं आया। इसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी और लगातार परिजनों की तला...