मुरादाबाद, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर में रेल लाइन किनारे एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करके शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हकीमपुर गांव में रेल लाइन किनारे सोराज सिंह का गन्ने का खेत है। बुधवार शाम के समय ग्रामीण खेतों की ओर गए ,तो एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। पेड़ पर लटके युवक के शव की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर में ही एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने...