आगरा, नवम्बर 8 -- गंजडुंडवारा सीएचसी पर हुई प्रसूता की मौत के मामले में दोषी चिकित्सकों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को बरौना गांव में प्रदर्शन किया। हाथों में योगी जी हमें न्याय दो की पट्टिका लेकर काफी देर तक प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान आमोद कुमार पुत्र सुरेशचंद्र ने बताया कि गंजडुंडवारा सीएचसी पर चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसकी पत्नी सीमा की जान चली गई। आरोप था कि प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, लेकिन चिकित्सकों ने समय रहते न तो रक्त का प्रबंध किया और न ही परिवार को सही जानकारी दी। इसी वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई। परिजनों ने कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी और सीओ संदीप वर्मा से मुलाकात कर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, लेकिन आश्वासन दे...