देवघर, दिसम्बर 8 -- देवीपुर/देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया-सिरसिया के जोरिया स्थित कलकत्ता-दिल्ली रेल लाइन के किनारे रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह टहलने के दौरान झाड़ियों के भीतर शव देख पुलिस को सूचना दी। शरीर बुरी तरह से जल जाने के कारण मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास अनुमानित की जा रही है। सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया। शव को बरामद कर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थिति में शव मिला, उससे स्पष्ट होता है कि य...