मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ढोली और दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच रेल गुमटी नंबर 74 के पास सोमवार को रेल लाइन किनारे 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। क्षत-विक्षत स्थिति में शव के मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ट्रेन से गिरकर युवक के मौत हुई होगी। पूर्व मुखिया सीता राम राय व पंसस बबलू शर्मा ने बताया कि अज्ञात युवक के शव को रेल पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...