जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहटा- अरवल- औरंगाबाद रेल लाइन में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा रेल मंत्री के नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि रेलवे संघर्ष समिति के लोग दर्जनों केस झेल रहे हैं। लेकिन अबतक धरातल पर काम नहीं शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 सालों के आंदोलन का परिणाम है कि केन्द्र सरकार के द्वारा इस रेल लाइन के लिए 3606 करोड़ की राशि मिली है लेकिन धरातल पर अभी भी जमीन अधिग्रहण एवं अन्य प्रक्रिया चालू नहीं हुई है। उसके लिए मुख्य सूत्रधार मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में जनता का हस्ताक्षर अभियान फिर से चालू किया गया जो 15 दिन हस्ताक्षर अभियान चला कर देश के रेल मंत्री को रेल भवन नई दिल्ली में सौंपा जाए...