धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर 20 सितंबर को रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम का आयोजन झारखंड प्रदेश आदिवासी कुड़मी मंच की ओर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों से पहले मंच ने जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग की। झारखंड प्रदेश आदिवासी कुड़मी मंच की ओर से 20 सितंबर को रेल टेका, डहर छेका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनबाद जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में मशाल एवं झंडा लेकर जिला मुख्यालय चौक का परिक्रमा कर रेल रोको अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया। झारखंड में रेल टेका कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर को चंद्रपुरा स्टेशन में कुड़मी मंच के कार्यकर्ता रेल रोकेंगे। कार्यक्रम क...