रांची, सितम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में 20 सितंबर को कुड़मी समुदाय द्वारा घोषित रेल टोका या रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उक्त आंदोलन से संबंधित सुरक्षा के मुद्दों पर आरपीएफ के वरीय अधिकारी, रेलवे के वरीय अधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ व्यापक रूप से चर्चा की गयी। डीजीपी ने बैठक में सभी जिलों के एसपी व रेल एसपी को आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला, चाईबासा, पलामू, दुमका जिलों के रेल मार्गों के संवेदनशील रेलवे स्टेशनों, ...