कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा। कुड़मी समाज के आंदोलन का असर दूसरे दिन रविवार को भी कोडरमा जंक्शन पर दिखा। दिनभर भीड़भाड़ रहने वाला स्टेशन दूसरे दिन भी लगभग सन्नाटे में डूबा रहा। इसके कारण कई यात्री घंटों तक स्टेशन पर फंसे रहे। निरस्त ट्रेनों में रांची-पटना जनशताब्दी, पटना-टाटा-पटना वंदे भारत, आसनसोल-गया मेमू पैसेंजर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व एक्सप्रेस को दूसरे रूट से भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...