देवघर, सितम्बर 20 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। रेल रोको अभियान को देखते हुए जसीडीह रेलवे स्टेशन समेत पूरे क्षेत्र में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसको लेकर जसीडीह स्टेशन को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहे। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार आम जनता को चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर लगातार गश्ती की जा रही है। बिना टिकट किसी भी व्यक्ति को स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्टेशन के भीतर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल की त...