आदित्यपुर, सितम्बर 25 -- चांडिल। गत 20 सितंबर को आदिवासी कुड़मी समाज के बैनर तले आयोजित रेल टेका-डहर छेका आंदोलन के बाद अब रेलवे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएफ, सुईसा पोस्ट की ओर से पांच नामजद समेत अज्ञात कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, झारखंड आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, आदिवासी कुड़मी समाज के नेता प्रभात महतो, बादल महतो मुख्य रूप से नामजद है। बता दें कि 20 सितंबर को कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में व्यापक रेल रोको आंदोलन किया गया था। इस दौरान नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसालौंग में रेलवे ट्रैक को आंदोलनकारियों ने 11 घंटे तक जाम रखा। जिसमें बरकाकाना-टाटा पैसे...