उरई, नवम्बर 7 -- उरई। अब लोगों को बिना रेल सफर किए जैसा एहसास होगा। रेलवे ने लग्जरी रेल रेस्टोरेंट की सुविधा मुहैया कराई। उरई स्टेशन के बाहर रखे कोच में एक साथ आधा सैकड़ा से अधिक लोग बैठ सकेंगे। इसमें चाइनीज, साउथ इंडियन लेकर 250 से अधिक तरह के लजीज व शाही व्यंजनों का स्वांद चख सकेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे ने सलाना दस लाख रुपये में ठेका उठाया है। संस्था से जुड़े लोगों का दावा है कि नए साल से पहले रेस्टोरेंट चालू हो जाएगा। झांसी, लखनऊ, अलीगढ़ की तर्ज पर उरई उच्च श्रेणी रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट की व्यवस्था है। उ.म. रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कोच रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानकूलित होगा। इसमें कम से कम एक बार में 70 से 80 लोग एक साथ बैठकर लग्जरी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। और तो और स्ट...