मुख्य संवाददाता, जून 10 -- यूपी में अफसरों के नाम पर फर्जी पैड के जरिए कोटा कराने की जांच पूरी भी नहीं हो पाई है कि एक और बड़ा मामला प्रकाश में आया है। दादर एक्सप्रेस में पांच ऐसे यात्री पकड़े गए हैं जिनको हेड ऑफिस (वीआईपी) कोटा से बर्थ का आवंटन हुआ था और उन्होंने सीट कंफर्म कराने के लिए एजेंट को 27500 रुपये दिए थे। रेल राज्यमंत्री के पीए द्वितीय के पत्र पर इन यात्रियों को एचओ कोटा से सीट आवंटित की गई थी। टीटीई की रिपोर्ट के बाद क्षेत्रीय मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक इस मामले की चर्चा हो रही है। वहीं, विभाग में इसे लेकर हड़कंप मच गया है। बीते छह जून को रेलवे बोर्ड से विभिन्न अफसरों के सिफारिशी पत्र गोरखपुर में कोटे से सीट आवंटन के लिए आए। एक पत्र रेल राज्य मंत्री के पीए द्वितीय की तरफ से आया। पत्र में दादर एक्सप्रेस में एसी थर्ड में पा...