पलामू, अप्रैल 26 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू व धनबाद रेलमंडल संयुक्त रेल प्रशासन की ओर संचालित शटल ट्रेन में झारखंड रेल यूजर्स एसोसियेशन की मांग पर शनिवार से दो बोगी बढ़ाया गया है। एसोसियेशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, प्रवक्ता सत्यम कुमार व सदस्य अंकू सिंह राणा ने बताया शादी विवाह के दौर में इन दिनों सभी सवारी गाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इसके बावजूद बोगी बढ़ाने के बजाय यात्रियों को चढ़ने - उतरने में काफी पसीना तो बहाना ही पड़ रहा है। यही बदत्तर स्थिति बरकाकाना से वाराणासी तक परिचालित मेमू ट्रेन की है। साथ ही भेड़ बकरियों की लदे यात्रियों को बोगी में भी अत्यधिक भीड़ रहने से पैर रखने की जगह नहीं मिलती। इस हालात में बच्चों व लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों की सुखद यात्रा की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने बताया...