रांची, जुलाई 13 -- रांची। झारखंड रेल यूसर्ज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा से मिला। रांची-श्री माता वैष्णी देवी कटरा वाया हजारीबाग टाउन, अयोध्या-लखनऊ-रूडकी-जम्मू, रांची-गांधीधाम वाया डालटनगंज-कानपुर-कोटा-अहमदाबाद, रांची-इंदौर वाया लोहरदगा-डालटनगंज-भोपाल-उज्जैन के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की। इसके अलावा चांडिल-मुरी, बरकाकाना-टाटीसिलवे रेललाइन का दोहरीकरण करने, मदार-रांची स्पेशल, हटिया-दुर्ग स्पेशल का विस्तार नागपुर तक करने, हटिया-सांकी पैसेंजर का विस्तार हजारीबाग टाउन तक करने की भी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...