बरेली, नवम्बर 20 -- रेलवे बोर्ड की टीम आरपीएफ के साथ कर चुकी है सर्वे बरेली, वरिष्ठ संवाददाता रेलवे स्टेशनों के यार्ड और आउटर पर तीसरी आंख से निगरानी होगी। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर बच नहीं पाएंगे। कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें जांच टीमों को बड़ी मेहनत करनी पड़ी। तब कहीं अपराधी पकड़े जा सके। कैमरे लगाने का कार्य बरेली जंक्शन ही नहीं छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों पर होगा। रेलवे बोर्ड की टीम आरपीएफ के साथ सर्वे कर चुकी है। रेलवे स्टेशनों के आउटर पर सबसे अधिक चेन पुलिंग की घटनाएं होती हैं। कंट्रोल की सूचना पर जब तक आरपीएफ पहुंचती है, यात्री उतरकर चले जाते हैं। रेल यार्ड में कई बार लाश मिलने की घटनाएं हुईं। चोरी की अक्सर घटनाये हो जाती हैं। तीन-चार महीने पहले रेल यार्ड में बरेली सिटी स्टेशन पर एक किशोरी से रेप हो गया था। जिसमें जीआरपी की गिरफ्त...