लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ-झांसी इंटरसिटी ट्रेन से एक यात्री का रुपये से भरा बैग चुराने वाले चार अभियुक्तों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से रुपये बरामद किए गए। दो फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। अमन शर्मा, निवासी दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 12 सितंबर को लखनऊ-झांसी इंटरसिटी से कोच नंबर सी-1 से यात्रा कर रहे थे, तभी उनका ट्राली बैग चोरी हो गया। उसमें 7.36 लाख रुपये थे। अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए जीआरपी और सर्विलांस की टीम को लगाया गया। शनिवार को टीम ने लखनऊ जंक्शन के अंडरपास के पास से धीरज कुमार, घरबरन उर्फ राहुल कश्यप, अनिल कुमार और राजीव कुमार निवासी अंबेडकर नगर को पकड़ा। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक अभियुक्तों ने यात्री का ट्राली बैग चोरी करने की बात कबूल की है। उनके पास से 1,87,500 रुपये, दो बाइक और चार म...