बोकारो, अक्टूबर 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया स्टेशन-बैंक मोड़ की सड़क का पुनर्निर्माण करने, बरकाकाना-पटना भाया गोमिया, फुसरो, गोमो के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, हावड़ा अजमेर एक्सप्रेस, अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन तथा मुंबई धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन का गोमिया में ठहराव करने, सियारी के बिरहोर डेरा में पैसेंजर ट्रेनों का हॉल्ट करने सहित संबंधित अन्य मांगों पर धनबाद मंडल रेल यात्री कल्याण संघ के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के नेतृत्व में तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल का मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक धनबाद मो इकबाल के साथ समीक्षात्मक वार्ता धनबाद रेल मुख्यालय में की गई। वार्ता में प्रत्येक बिंदुओं पर विश्लेषणात्मक ढंग से चर्चा की गई और सर्वे करने का निर्णय हुआ। यात्री संघ के अध्यक्ष महमूद ने बातचीत में कहा कि मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक से...