बरेली, मार्च 6 -- होली त्योहार के चलते रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर अधिकारियों ने दौड़भाड़ शुरू कर दी है। जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सुरक्षित सफर की सेवा दी जा सके। बुधवार को रेल मंडल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ बरेली, शाहजहांपुर और बालामऊ निरीक्षण को पहुंचे। बुधवार की सुबह 9:30 बजे डीआरएम राजकुमार, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता बरेली जंक्शन पहुंच गए। यहां एक और दो नंबर प्लेटफार्म देखा। पानी, प्लेटफार्म की सीटें, पंखे आदि देखे। डीआरएम ने एसएस भानु प्रताप सिंह, सीएमआई मोहम्मद इमरान आदि को निर्देश दिए होली के चलते सभी विभागों के इंचार्ज 24 घंटा अलर्ट रहेंगे। अगर यात्री कोई शिकायत करता है, तो उस शिकायत को गंभीरता से निस्तारण कराएंगे। प्लेटफ...