पटना, जुलाई 18 -- दानापुर रेलवे स्टेशन पर लूटपाट के दौरान एक यात्री को चाकू मारने वाले दो बदमाशों को रेल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें खगौल थाना इलाके के बड़ी बदलपुरा निवासी साहिल कुमार उर्फ छोटू उर्फ पोतवा और राहुल कुमार शामिल है। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के बाद दोनों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि अररिया के बतनहार गांव निवासी गौरव कुमार 12 जुलाई को घर से दानापुर स्टेशन आया था। वह दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म चार और पांच के पूरब तरफ रेलवे लाइन के किनारे चला गया। उसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और गौरव का मोबाइल छीनने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और दूसरे बदमा...