सीवान, अगस्त 7 -- सीवान। सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर निगरानी के दौरान आरपीएफ व जीआरपी ने यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज का मोहन सोनी है। युवक के खिलाफ जांच पड़ताल की जा रही है। टीम द्वारा निगरानी के दौरान प्लेटफार्म 4 पर सीवान से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55035 पैसेंजर ट्रेन पहुंची। इस दौरान यात्रा करने वाले यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बठा छोटी बेलवनिया के रंजीत कुशवाहा का मोबाइल पॉकेट से चोरी कर एक युवक भागने लगा। युवक के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल की कीमत चालीस हजार रुपये बताई जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...