बक्सर, फरवरी 15 -- पेज तीन के लिए ------ फोटो संख्या-13, कैप्सन- शनिवार को रेलवे स्टेशन पर मोबाइल के साथ गिरफ्तार युवक के बारे में जानकारी देती पुलिस। बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से कुंभ स्पेशल ट्रेन के यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुंभ की भीड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय व प्रधान आरक्षी शिवानंद उपाध्याय स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। करीब 10:55 बजे कुंभ स्पेशल गाड़ी खुलने के दौरान एक व्यक्ति को पूर्वी छोर से यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक की पहचान नया भोजपुर के रहने वाले भकसी राम का पुत्र मिश्री राम के रूप में हुई है। यह पूर्व में भी मोबाइल चोरी का आरोपित रहा है। इसे गिरफ्तार कर जीआरपी को...