देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता: बरौनी से ग्वालियर जा रही महिला यात्री का नकदी व आभूषण वाला बैग चोरों द्वारा उड़ा देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जीआरपी भटनी ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। बिहार के लखीसराय जनपद के झपानी थाना मेदनी निवासी संगीता कुमारी पुत्री सुनील कुमार बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस से ग्वालियर जा रही थीं, यात्रा के दौरान उनको नींद लग गई। जब उनकी नींद खुली तो वह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई थी। इस बीच उन्होंने देखा कि उनका बैग गायब है। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, 4000 रुपये नकदी, कपड़े भी गायब थे। यह देख उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस भटनी को जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक योगेश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...