बक्सर, नवम्बर 28 -- एकजुटता पुनर्गठन साहित कई अन्य मुद्दों को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया रेल यात्री कल्याण समिति मांगों को ले आंदोलन को और धारदार बनायेगा ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति की एक आवश्यक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में समिति के वर्तमान अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पूरी कमेटी को भंग कर दिया गया। बैठक यह निर्णय लिया गया कि में समिति की नई कमेटी के पुनर्गठन होने तक संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह अध्यक्ष पद की कमान भी संभालेंगे। रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों पर रोको आंदोलन के दौरान रेल प्रशासन द्वारा किए गए मुकदमा व समिति के 10 सदस्यों के जेल से छूटने के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में रेल रोको आंदोलन, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, समिति के पुनर्गठन साहित...