देहरादून, दिसम्बर 26 -- भारतीय रेलवे ने परिचालन लागत में वृद्धि और सुरक्षा-सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से यात्री किराए में मामूली संशोधन किया है। 26 दिसंबर 2025 से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी लागू हो गई है। यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं पर लागू होगा, जबकि लोकल ट्रेनें, मासिक सीजन टिकट और 215 किमी तक की साधारण श्रेणी की यात्रा पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। रेलवे के अनुसार, 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर मात्र 10 रुपये अतिरिक्त लगेंगे, जबकि पहले से बुक टिकटों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह संशोधन सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय देने की उम्मीद है। इससे देहरादून की ट्रेनों में भी सफर महंगा हो गया है।देखिए पूरी लिस्ट

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...