मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर उतरने के बाद रेल यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटपाट करने वाले इस गैंग के शातिर वैशाली जिले के अलग-अलग इलाके के हैं। यात्रियों को लूटने के बाद गिरोह के शातिर वैशाली फरार हो जाते थे। पुलिस उनका सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही थी। अब तक लूट की 13 वारदात को यह गिरोह अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार शातिरों के पास से लूटे गए मोबाइल वह अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य शतिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि लूटे गए मोबाइल के चालू होने और बैंक अकाउंट के आधार पर शातिरों का सुराग मिला। पुलिस ने शनिवार की देर रात वैशाली में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर तीन शातिरो...