गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 27 -- रेलवे ने गाजियाबाद नोएडा और आसपास रहने वाले पूर्वांचल के लोगोंं के लिए एक राहत भरी खबर दी है। इससे गर्मियों की छुट्टियों में गाजियाबाद से पूरब की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। पूरब की ओर जाने वाली दो ट्रेनें अब से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुक कर चलेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04026 और 04025 दिल्ली से रक्सौल और गोरखपुर के लिए रवाना होंगी। यह ट्रेन 8 मई से 12 जुलाई तक अलग-अलग दिनों में चलेंगी। रक्सौल जाने वाली ट्रेन दिल्ली से रात 11:05 बजे चलने के बाद रात 11:52 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर रुकेगी। इसके बाद यहां से वाया हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर होते हुए रक्सौल पहुंचेगी। इसके बाद बाद वापसी में यही ट्रेन रक्सौल से रात को 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 4:48 बजे गाजि...