अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर सुविधा की शुरुआत की गई है। नई सुविधा का शुभारंभ स्टेशन निदेशक अयोध्या धाम कृष्णकांत की मौजूदगी में बालिका रेल यात्री ने किया। रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर यात्रियों को अपने सामान को सुरक्षित रूप से रखने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल लॉकर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। जिससे सुरक्षा का उच्चतम स्तर सुनिश्चित होता है। लॉकर को बुक करने और संचालित करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित है। लॉकर का दरवाजा यात्री के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से ही खुलेगा और बंद होगा। निदेशक ने बताया कि डिजिटल-लगेज लॉकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या- एक स्थापित है। इसमें कुल 11 लॉकर बॉक्स लगाए गए हैं और लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज बॉक्स शामिल ...