वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी। विश्व पर्यावरण पखवाड़ा में शुक्रवार को कैंट स्टेशन पर प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण और खाद्य स्वच्छता विषय पर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस दौरान कैंटीनों और फूड स्टॉलों पर कार्यरत कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इसका प्रयोग न कराने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों ने स्टेशन परिसर में स्थित खाद्य विक्रेताओं के मेडिकल प्रमाणपत्र, फूड लाइसेंस, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, समाप्ति तिथि तथा स्वच्छता मानकों की गहन जांच की गई। पखवाड़ा पांच जून तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...