उरई, नवम्बर 30 -- उरई। लंबे समय से राह देख रहे यात्रियों की उम्मीद अब पूरी होने लगी है। उच्च श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर लाखों से स्थापित लिफ्ट की सुविधा नए साल से मिलने लगेगी। डीआरएम की फटकार के बाद लिफ्ट के अधूरे काम को तेजी के साथ पूरा करने में संबंधित विभाग जुट गया है। अफसरों का कहना है कि जो कार्य शेष रह गया है, वह नए साल से पूर्व हर हालत में पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे एक से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अमृत भारत से उरई स्टेशन का कायाकल्प के साथ लिफ्ट लगाई गई है। जनवरी 2025 में काम शुरू हुआ था, तब से करीब एक साल से होने वाला है। इसके चलते रेल यात्रियों को लिफ्ट सुविधा मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पहुंचने के लिए सीढ़ियों का उपयोग करना पड़ता है। बु...