प्रयागराज, मई 4 -- सुरक्षा के नियमों की जानकारी बच्चों के पसंदीदा कार्टून किरदार छोटा भीम और उसके दोस्तों से अब रेलवे यात्रियों को मिलेगी। प्रयागराज सहित देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही एलईडी स्क्रीन पर छोटा भीम, कालिया, छुटकी, राजू जैसे किरदार यात्रियों को सेफ्टी टिप्स देते नजर आएंगे। रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पहल की है। इसके तहत पश्चिम रेलवे ने लोकप्रिय एनिमेटेड शो छोटा भीम की निर्माता कंपनी ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ समझौता किया है। यह पहल अब अन्य जोनल रेलवे में भी लागू की जा रही है। रेलवे की योजना है कि छोटा भीम के माध्यम से यात्रियों को मजेदार और प्रभावी अंदाज में सुरक्षा संबंधी संदेश दिए जाएं। ये क्लिप्स केवल स्टेशनों तक ही सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि प्रिंट, टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर भी द...