देवघर, मार्च 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। होली त्योहार को लेकर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें कोलकाता से लालकुआं और कानपुर सेंट्रल से कोलकाता के बीच चलेंगी। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 050 60 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल 13,20 ,27 मार्च को लाल कुआं से 13:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 05059 कोलकाता लाल कुआं होली स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 मार्च को कोलकाता से 5 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 15:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रियों को होली के त्योहार पर अपने गृहनगर जाने की सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन रास्ते के दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपु,र जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्र...