नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रेलवे पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से यात्रियों के केवल नीले और काले बैग ही चोरी करता था। गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि यह रंग सामान्य होने के चलते स्टेशन परिसर में कोई उन पर शक नहीं करता था। इसके अलावा होटल के कर्मचारियों को भी इन बैग पर शक नहीं होता था। गिरोह के निशाने पर एसी कोच में सफर करने वाले यात्री रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 बैग, दो मोबाइल फोन और 47 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार बीते 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ए-1 कोच से पांच बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी। एसएचओ विश्वनाथ पासवान की टीम ने जब प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो आर...