गया, मई 16 -- ट्रेनों में सफर के दौरान या ट्रेन का इंतजार में प्लेटफार्म क्षेत्र से रेल यात्रियों का गायब हुए मोबाइल को अब आरपीएफ की टीम भी ढूढ़ने लगी है। इसमें इसे काफी सहूलियत के साथ सफलता मिल रही है। गया सहित पूर्व मध्य रेलवे में साइबर सेल के माध्यम से मई महीने में 87 मोबाइल को ब्लॉक किया गया है। साथ ही रेल यात्रियों से गायब चार मोबाइल को उपयोगकर्ता से बरामद भी किया गया है। रेल यात्री सुविधा के तहत आरपीएफ ने इसके लिए दूरसंचार विभाग से साझेदारी किया है। इस साझेदारी के बाद गया जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे में रेल यात्रियों के गुम हो गए मोबाइल को ढूंढ़ने में आरपीएफ की टीम को काफी सहूलियत मिलने लगी है। इसके लिए दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल का आरपीएफ की टीम उपयोग करना शुरू कर दिया है। रेल सूत्रों ने बताया कि गुम मोबाइल फोन पाने के लिए रे...