गया, अक्टूबर 15 -- डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने बुधवार की शाम अपने ब्रांच अधिकारियों के साथ गया जंक्शन पहुंचे और गया जंक्शन पर यात्री सुविधा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को रेल यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने अपने ब्रांच अधिकारियों के साथ गया जंक्शन आकर जंक्शन के बाहरी परिसर सहित सभी प्लेटफार्म, ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। दीपावली और छठ पर्व के दौरान ट्रेनों में और प्लेटफार्म में होने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने को कहा। रेल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर हमेशा चौकसी बढ़ाने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन, सहायक सुरक्षा आयुक्त ...