गया, जुलाई 25 -- पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय सहित पटना-गया-डीडीयू रेल सेक्शन के स्टेशनों का सुरक्षात्मक निरीक्षण किया। साथ ही आरपीएफ के कार्यों और उपलब्धियां की समीक्षा की। आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने अपने अधिकारी और जवानों को कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के साथ ही रेल क्षेत्र से होने वाले मानव तस्करी के खिलाफ हर संभव कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा रेल संपत्ति की सुरक्षा और रेल अपराधियों के खिलाफ भी लगातार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की प्रगति और समृद्धि में आरपीएफ की भी अहम भूमिका है। आरपीएफ के कंधों पर उत्तरदायित्व का जो अवसर मिला है उसकी काफी ईमानदारी पूर्वक और निष्ठा भाव के साथ पूरा करते रहना है। उन्होंने चेतावनी भर...