मधुबनी, फरवरी 18 -- जयनगर । जयनगर स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों के बढ़ते भीड़भाड़ को नियत्रंण तथा सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाने समेत विधि व्यवस्था को लेकर एसपी ने क्युआरटी टीम को तैनात किया है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन की भी व्यवस्था की गई है। ताकि प्रयागराज जाने वाले समय में स्टेशन पर पुरी पुलिसिंग रहे। इधर जीआरपी तथा आरपीएफ ने भी अतिरिक्त फोर्स मंगाया है । ताकि हर बोगी के निकट यात्रियों को चढ़ाने के वक्त स्थिति बेहतर बनाया जा सके। खासकर जो लोग आरक्षित टिकट धारी है। उन्हें उनके बोगियों में चढ़ाने की विशेष व्यवस्था की गयी है। कड़ी निगरानी में खुली ट्रेन जयनगर। जयनगर से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन मंगलवार को कड़ी निगरानी में अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान की। पुलिस,आरपीएफ व जीआरपी के जवानो ने हर बोगी के गेट निकट खड़े होकर यात्रियों को बारी बा...