गया, दिसम्बर 28 -- रेल यात्रियों की सेवा और सहायता के प्रति आरपीएफ के अधिकारी और जवान हमेशा सजग रहें। साथ ही अपने कर्तव्य निष्ठा का महत्वपूर्ण परिचय दें। रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही रेल अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के अलावे रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता का उत्तरदायित्व आरपीएफ के टीम के कंधे पर समाहित है। इसलिए वह हमेशा रेल यात्रियों की सेवा और सहायता के प्रति तत्पर रहें। पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ डीआईजी एसआर गाधी ने रविवार को मानपुर और गया जंक्शन का सुरक्षात्मक निरीक्षण के दौरान कहा। आरपीएफ डीआईजी एसआर गांधी ने मानपुर स्टेशन सहित फल्गु रेल ब्रिज, शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट सहित गया जंक्शन तथा सेक्टर 7-8 का सुरक्षात्मक जायजा लिया। औचक निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बल सदस्यो का सुरक्षा सम्मेलन लेते हुए उन्होंने रिकार्ड रजिस्टर...