नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को 'रेलवन मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की। दावा है कि यह ऐप्लीकेशन रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना बनाने, रेल सहायता सेवाएं, भोजन बुकिंग, वेटिंग हॉल आदि कई सेवाओं अथवा समस्याओं का समाधान करेगा। वैष्णव ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) के 40वें स्थापना दिवस समारोह में इस ऐप की शुरुआत की। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर, दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। रेल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवन पर यात्रियों की सभी जरूरतों का समाधान उपलब्ध होगा। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को सभी सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी। उदाहरण के लिए प्लेटफॉर्म टिकट, रेल सहायता सेवाएं, ट्रेन में भोजन की बुकिंग, वेटिंग हॉल-डॉरमे...