नई दिल्ली, मार्च 17 -- पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य 12 अप्रैल से कराया जाएगा। इससे वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। इसके तहत 10 ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन तक ही आएंगी व जाएंगी। इससे रेलवे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके तहत 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस, 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर,15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल, 15048/47 गोरखपुर-कोलकाता, 15211/12 दरभंगा-अमृतसर, 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं., 22531/32 छपरा-मथुरा जंक्‍शन, 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस, 19410 गोरखपुर साबरमती, 14010 आनन्...