हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता रेल यात्री सुरक्षा तथा ऑपरेशन स्टार्क के तहत रेल पुलिस ने छपरा-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर यात्रियों का समान चोरी करने वाले एक गैंग का उद्भेन किया है। गैंग के चार सदस्यों को चोरी के सामान के साथ रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से यात्रियों के चुराए गए 03 ट्रॉली बैग और उसमें तस्करी के लिए रखी गई विदेशी शराब जब्त की है। यह जानकारी हाजीपुर रेल थाना के निरीक्षक साकेत कुमार ने दी है। बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल थाना हाजीपुर के निरीक्षक के नेतृत्व में साथ अधिकारी एवं जवान एवं राजकीय रेल थाना हाजीपुर के अधिकारी और जवान के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। एक अदद ट्रॉली बैग में 68 पीस टेट्रा पैक व्हिस्की जब्त की गई। चारों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए चारों चोर प्रिंस कुमार, वैद्यनाथ पोद्दार, प्...