धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद धनबाद स्टेशन से यात्रियों का सामान चुराने के मामले में आरपीएफ की टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान तेतुलतल्ला निवासी सन्नी बाल्मिकी के रूप में हुई है। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गिरफ्तार सन्नी के पास से चोरी के दो मोबाइल, चांदी के गहने और करीब 640 रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान चुराता था। उसके खिलाफ रेल थाना के सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...