हापुड़, जुलाई 2 -- रेलवे ने आज मंगलवार एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। स्लीपर कोच में एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में दो पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे रेलयात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। वहीं एमएसटी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होने से दैनिक रेलयात्रियों पर किराया बढ़ोत्तरी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 60 सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस, स्पेशल और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। जहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग लखनऊ, बरेली, दिल्ली, अयोध्या, वाराणसी, हरिद्वार, रुद्रपुर आदि शहरों के लिए ट्रेनों से यात्रा करते हैं। एक जुलाई से रेलवे द्वारा जारी नई किराया सूची से हजारों रेलयात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। एक्सप्रेस ...