गया, जून 19 -- किऊल-गया जी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 63355 गयाजी-किऊल पैसेंजर ट्रेन में यात्री का सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को लखीसराय जिले के नया बाजार थाना कवईया के रहने वाले सुशील कुमार लखीसराय स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर अपने परिजनों के साथ गया तक के लिए यात्रा कर रहे थे। यात्रा के क्रम में मानपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद चार युवक ट्रेन में सवार हुए और यात्री का सामान इधर-उधर खिसकाने लगे। यात्री द्वारा बैग चेक किये जाने पर बैग का चेन खुला हुआ पाया जिसमें वादी के पत्नी का दो छोटे-छोटे बैग में रखे सोने का मांगटिका, सोने का झुमका, सोने का नथिया, चादी का चार जोड़ा पायल, चांद...