लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के 'विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा' के तहत लखनऊ, बादशाहनगर और ऐशबाग रेलवे स्टेशनों सहित रेलवे कॉलोनियों में पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। यात्रियों एवं रेलकर्मियों को प्लास्टिक कचरे के निस्तारण, प्लास्टिक लंच बॉक्स, बोतल के उपयोग और एकल उपयोग प्लास्टिक के निषेध के बारे में बताया गया। अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरुक किया गया। स्टेशनों पर यात्रियों को पानी का बोतल साथ ले जाने, प्लास्टिक के थैले की जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करने एवं स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर रखे गए तीनों कलर के कूडे़दान के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पर्यावरण गीत, पोस्टर, बैनर एवं पर्यावरण संबंधित नारों के जरिए पर्...