गिरडीह, फरवरी 20 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। महाकुंभ यात्रा के मद्देनजर रेल मार्ग से यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस क्रम में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने स्वयं मौजूद रहकर धनवार रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की। एसडीपीओ प्रसाद ने यात्रियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है। इसे किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचाएं। उन्होंने यात्रियों से संयम और अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...